जमे रहेना, डटे रहेना

जमे रहेना, डटे रहेना

prayerhands

सही रास्ते पे चलने की एक कीमत यह भी होती है कि आपको अधिक यात्रा अकेले ही तय करना पड़ती है।

कभी ऐसा लगता है कि आप के चारों ओर के लोग तीरंदाज़ हैं और आप उन सब का निशाना बन गए हैं।

अपनों में छिपे बेगाने और बे गानों में छिपे अपनों की पहचान करनी होती है।

एक समूह हमेशा ऐसा होता है जो आपके पीछे चरित्र हनन करेगा और आपकी गलतीयों के प्रचार करेंगे लेकिन सामने आकर आपके प्रति आस्था व प्रेम व्यक्त करेगा।
आपके लिए यह विश्वास करना मुश्किल होगा कि इन दो चेहरों में से उसका असली चेहरा कौन सा है?

कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आपकी नाकामियों पर आप का मज़ाक उड़ाते हैं। और उपलब्धियों पर ईर्ष्या करते होंगे।

हर कोई अपने मनोबल को आजमाएगा, किसी को प्रतिष्ठा का भूखा समझेगा, कोई आपको रिया कार बताएगा, कोई घमंडी का खिताब देगा और कभी आप खुदसर भी कहा जा सकता है ..

बार बार दिल टूटेगा, बार बार अपने अहंकार को मुंह की खानी पड़ेगी। बार बार बेहैसियत लोगों के व्यंग्य भरे वाक्य सुनने होंगे। एकांत में पीड़ा और दुख की तीव्रता से आंसू भी निकल जाएंगे.

लेकिन मेरे प्यारे!
कभी खुद को बिखरने मत देना, अपने इरादों को कमजोर न होने देना। हवाएं कितनी भी ना अनुकूल हो, तुम टूटना नहीं, हटना नहीं टलना नहीं, जमे रहना, डटे रहना …

क्या तुम्हारे संतुष्टि के लिए यह पर्याप्त नहीं कि तुम्हारा रब तुम्हारे साथ है?
जब वह साथ है तो फिर किसी के साथ होने या न होने से क्या फर्क पड़ता है?
अपने रब से बातें करो, (यानी नमाज़ पढो)
जब दिल भर आए तो उसके सामने गिडगिडा कर रो भी लो, उससे अपने दुख दर्द का वर्णन करो, इससे भावनाओं हरारत, हौसलों की तपिश और प्रतिबद्धता और साहस पर डटे रहने की ताकत और हिंमत मांगा करो।

अब तुम पाओगे कि किसी ने तुम्हारे दिल में सुकुन भर दिया है, हिम्मत फिर से जवान हो गई है, अब तक जो आंखें दबदबा रही थीं, फिर उनमें हौसलों की चमक पैदा हो गई है …. नाहंजार समाज ने इरादों की जिस काएनात को तहस-नहस कर दिया था, फिर किसी गैबी शक्ति ने उसे नए सिरे से खड़ा कर दिया है, टूटे हुए दिल में ताज़गी भर आई हे..और कोई कहने वाला लुत्फी और नरमी के साथ सरगोशी कर रहा है कि “لاتخف ان اللہ معنا ” (Don’t be sad, Allah is with us.)

4 thoughts on “जमे रहेना, डटे रहेना

Leave a Reply to Mustak Badi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *