सदका

सदका

अरबीक शब्द ” सदका ” जो बुनयादी अक्षरो ‘स द क ‘ से बना हे – जिसका मतलब होता है “सच्चाई ”

– जिस से ये बात पता चलती हे के अल्लाह रब्बुलआलमीन को खुश करने का एक अमल ( सदका ) जो अगर कोइ करता हे तो रब का खुश
होना एक हकीकत ( सच्चाइ ) है

★ काइनात के रहबर , सफीक ओर सबसे जियादा महेरबान नबीए अर्कम सलल्लाहु अलेय्हे वस्सल्लम ने फरमाया :-
” मोमीन का हर अच्छा अमल सदका हे” ( बुखारी )

★ ओर कहा आपने ….
हर इनसान के छोटे जोड पर सदका लाजीम हो जाता है जेसे ही सुरज आसमान मे उगे , तो दो लोगो के दरमियान इन्साफ करना सदका है , किसी को जानवर पर चढने मे मदद करना सदका हे , किसी का सामान
ऊठा देना सदका हे , अच्छी बात
कहना सदका हे , नमाज़ की ओर कदम बढाना सदका है , रास्ते मे से नुकशान देह चीजो को हटाना सदका हे ( बुखारी )

★ यंहा तक के आप ने फरमाया :
शोहर का अपनी बीवी को घर के काम काज़ मे मदद करना भी सदका मे सुमार होगा

★ आप सलल्लाहु अलेय्हे वस्सल्लम ने फरमाया :-
अपने मोमिन भाई कि ओर देख कर
मुस्कराना भी सदका है ( तिरमिजि )

★ नबीए अर्कम सलल्लाहु अलेय्हे वस्सल्लम ने फरमाया :-
कयामत के दीन मोमीन के सदकात उसके लिये छांव ( ढाल ) बनेंगे
( तिरमिजी )

★ सलफ सालेहीन ने कहा ….

* सदका अल्लाह पाक के गुस्से को ठंडा करता हे
* सदका गुनाहो का कफ्फारा है
* सदका तकलीफ मुसीबत दुर करता है
* सदका हिदायत मिलने या हिदायत मे इजाफा होने का सबब है

2 thoughts on “सदका

  1. Thanks to follow my blog. I visited your blog today & very happy to know that your doing best. Congratulations.

Leave a Reply to mnbadi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *