जिवन ही क्रिकेट है

जिवन ही क्रिकेट है

सृष्टि के महान स्टेडियम में
धरती की विराट पिच पर
समय बोलिंग कर रहा है
ईश्वर के ईस आयोजन में
अम्पायर धर्मराज है,
प्राण हमारा विकेट है
विकेटकीपर यमराज है
शरीर बल्लेबाज है
जिवन ही क्रिकेट है,जिवन ही क्रिकेट है
जिवन ही क्रिकेट है, Life is cricket….

इस डे-नाईट मेच में
रचनात्मक जलवे दिखाने है,
सांसो की सिमीत ओवर में
सर्जन के रन बनाने है
गील्लीयां बिखर जाने का मतलब सांस टुट जाना
LBW यानी हार्ट अटेक
दुर्धटना में मरना रन आऊट माना है
आत्मघात का मतलब हिट विकेट और
हत्या का अर्थ स्टम्प आऊट माना है
अपना अपना रनरेट है,
जिवन ही क्रिकेट है, जिवन ही क्रिकेट है
जिवन ही क्रिकेट है, Life is cricket….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *