ये कतई इस्लाम नहीं है

ये कतई इस्लाम नहीं है

 

A body is seen on the ground after at least 30 people were killed in the southern French town of Nice when a truck ran into a crowd celebrating the Bastille Day national holiday

हर बार ये इल्ज़ाम रह गया,
हर काम में कोई काम रह गया,
नमाज़ी उठ उठ कर चले गये मस्ज़िदों से,

दहशतगरों के हाथ में इस्लाम रह गया.

खून किसी का भी गिरे यहां,
नस्ल-ए-आदम का खून है आखिर,
बच्चे सरहद पार के ही सही,
किसी की छाती का सुकून है आखिर.

 

aylan-kurdi.jpg

ख़ून के नापाक ये धब्बे,
ख़ुदा से कैसे छिपाओगे,
मासूमों के क़ब्र पर चढ़कर,
कौन से जन्नत जाओगे.

दिलेरी का हरगिज़ हरगिज़ ये काम नहीं है,
दहशत किसी मज़हब का पैगाम नहीं है,
तुम्हारी इबादत,
तुम्हारा खुदा,
तुम जानो, …..
हमें पक्का यकीन है ये कतई इस्लाम नहीं है…

— निदा फ़ाज़ली

4 thoughts on “ये कतई इस्लाम नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *